IPL 2021 : IPL Season 14 Start Date| IPL 2021 Full Schedule| IPL 2021 Venue| वनइंडिया हिंदी

2021-03-07 189

In what comes as good news for Indian cricket fans, the Indian Premier League (IPL) is all set to return to India. IPL 2021 will be played in India and is likely to get underway from April 09. The tournament was conducted in the UAE last year due to the coronavirus pandemic and was played across three venues - Sharjah, Abu Dhabi, and Dubai. However, this year the BCCI is keen on hosting the cash-rich league back home as the situation in the country is now under much control with vaccination drives undergoing across all states. As per a report in India Today, IPL 2021 will be conducted across six venues in India from April 09 to May 30.

आईपीएल की तारिख निकलकर सामने आ गयी है. पर आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. पर खबर ये है कि संभावित तारीख तय हो गयी है. 9 अप्रैल से आईपीएल शुरू हो जाएगा. ऐसा माना जा रहा है और 30 मई को फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है. हालाँकि, इन तारीखों पर अंतिम फैसला गवर्निंग काउंसिल की बैठक में किया जाएगा. गवर्निंग काउंसिल की बैठक में आइपीएल के 14वें सीजन की तारीख, वेन्यू और अन्य बातों को लेकर फाइनल फैसला किया जाएगा. ये मीटिंग अगले सप्ताह आयोजित किए जाने की उम्मीद है. आपको बता दें, कोरोना महामारी की वजह से खबर ये थी कि आईपीएल सिर्फ पांच ही शहरों में होगा. और ये शहर चुन भी लिए गए थे.

#IPL2021 #BCCI #MumbaiIndians